November 22, 2024
kisne sabse pahle bhartiya cricket team ki kaptani ki thi

किसने सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी?

नमस्कार दोस्तो, आज के समय क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे पॉपुलर खेल है, आपने भी अक्सर अपनी जीवन के अंतर्गत क्रिकेट जरूर खेला होगा या फिर क्रिकेट मैच तो जरूर देखा होगा। दोस्तों क्या आप जानते है, कि किसने सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तथा आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि किसने सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी (who is the first captain of indian test cricket team)। हम आपको इस विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी इस पोस्ट के अंतर्गत शेयर करने वाले हैं। तो ऐसे में आज का की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, तो इसको अंत जरूर पढ़िए।

किसने सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी?

pratham bhartiya mahila cricket team ka kaptan kaun thi
pratham bhartiya mahila cricket team ka kaptan kaun thi

जैसा कि दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं, कि आज भी समय क्रिकेट पूरी दुनिया भर के अंतर्गत काफी पॉपुलर हो गया है, इसके अलावा फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है। अगर दोस्तों आपको इस विषय के बारे में जानकारी नहीं है कि किसने सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सबसे पहले सी के नायडू के द्वारा की गई थी उसके बाद आज तक भारत के लिए अनेक खिलाड़ियों ने कप्तानी की है, लेकिन सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी का नाम सी के नायडू है। सी के नायडू ने सन 1932 के अंतर्गत सबसे पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी और भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम की कमान संभाली थी।

वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है?

अगर दोस्तों बात की जाए कि भारतीय क्रिकेट टीम का वर्तमान समय में कप्तान कौन है, तो आज के समय रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है, जो T20 वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट के अंतर्गत भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, इससे पहले भारत के तीनों फॉर्मेट की कप्तान विराट कोहली थे, विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को भारत के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानों की लिस्ट

kisne sabse pahle bhartiya cricket team ki kaptani ki thi
kisne sabse pahle bhartiya cricket team ki kaptani ki thi
क्र सं नाम साल जीत हार
1 अजित वाडेकर 1974 0 2
2 श्रीनिवासाराघवान वेंकटराघवन 1975–1979 1 6
3 बिशन सिंह बेदी 1975/6-1978/9 1 3
4 सुनील गावस्कर 1980/1-1985/6 14 21
5 गुंडप्पा विश्वनाथ 1980/1 0 1
6 कपिल देव 1982/3-1992/1993 39 33
7 सैयद किरमानी 1983/4 0 1
8 मोहिंदर अमरनाथ 1984/1985 0 0
9 रवि शास्त्री 1986/7-1991/2 4 7
10 दिलीप वेंगसरकर 1987/8-1988/9 8 10
11 कृष्णम्माचारी श्रीकांत 1989/90 4 8
12 मोहम्मद अजहरुद्दीन 1989/90-1999 90 76
13 सचिन तेंदुलकर 1996-1999/2000 23 43
14 अजय जड़ेजा 1997/98-1999/2000 8 5
15 सौरव गांगुली 1999–2005 76 65
16 राहुल द्रविड़ 2000/1 – 2007 42 33
17 अनिल कुंबले 2001/2 1 0
18 वीरेंद्र सहवाग 2003 – 2011 7 5
19 महेंद्र सिंह धोनी 2007 – 2016 110 74
20 सुरेश रैना 2010 – 2014 6 5
21 गौतम गंभीर 2010 – 2011 6 0
22 अजिंक्य रहाणे 2015 3 0
23  विराट कोहली 2014 – वर्तमान 62 24
कुल 454

399

T20 कप्तानों की लिस्ट

क्र. स. नाम मैच जीत हार
1 वीरेंदर सहवाग 1 1 0
2 महेंद्र सिंह धोनी 72 41 28
3 सुरेश रैना 3 3 0
4 अजिंक्य रहाणे 2 1 1
5 विराट कोहली 37 22 11
6 रोहित शर्मा 19 15 4
7 लोकेश राहुल 1 1 0

आज आपने क्या सीखा

तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि सप्रथम भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान कौन थी (sabse pahle bhartiya cricket team ki kaptan kisne ki thi), हमने आपको इस पोस्ट के अंतर्गत के विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी को देने का प्रयास किया है। इसके अलावा हमने आपके साथ इस पोस्ट के अंतर्गत भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी शेयर की है, जैसे कि सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी किसने की थी (first name of the captain of the indian cricket team), आज भी समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन है, तथा तीनों अलग-अलग फॉर्मेट के अंतर्गत भारतीय टीम के लिए कौन-कौन से खिलाड़ियों ने कप्तानी की है।

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको इस विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी को देने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है, तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे शेयर जरूर करें, तथा इस विषय के बारे में अपनी राय हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *