April 17, 2024
mitra ke cricket team me chuna jana par badhai patra likhiye

अपने मित्र के क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई देते हुए पत्र लिखें

दोस्तों, कई बार हमारे मित्र जो भारतीय क्रिकेट टीम ने चुने जाने के लिए या अन्य राजकीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के लिए प्रतिदिन मेहनत करते हैं, और अंत में चुने जाते हैं, तो ऐसे मित्रों को हमें निश्चित रूप से एक बधाई पत्र जरूर भेजना चाहिए।

क्योंकि आमतौर पर congratulations कहना और बधाई का पत्र लिखना दोनों का वजन अलग होता है। लेकिन यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि अपने मित्र के क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई देते हुए पत्र कैसे लिखें (Cricket team ka kaptan chune jaane per apne Mitra ko badhai Patra likhen)तो इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे और आपको कुल ऐसे 3 तरीके बताएंगे जिन के माध्यम से आप बिल्कुल सुनिश्चित तरीके से अपने मित्र को बधाई देते हुए पत्र लिख सकेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-

पत्र की रूप रेखा

————————————–

अपने बारे में जानकारी

———-

——–

——

विषय – ——-

पत्र का मूल शरीर ———————————————–

———————————————————————

———————————————————————-

———

अपने बारे में पूरी जानकारी

————-

———–

—–

यह मूल पत्र की रूप रेखा होगी।

अपने मित्र के क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई देते हुए पत्र लिखें

मित्र (मित्र का नाम),

(मित्र का एड्रेस),

(मित्र का राज्य और उनका शहर),

विषय – (मित्र का नाम) के क्रिकेट टीम में चुने जाने पर (यहां पर अपना नाम लिखें) की तरफ से बधाई पत्र।

मित्र राजेश, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम्हारा सिलेक्शन क्रिकेट टीम में हो गया है। यह निश्चित रूप से तुम्हारे मेहनत का फल तुम्हें मिला है। मैंने पहले सोचा कि मैं व्हाट्सएप पर तुम्हें मैसेज भेज दूं, लेकिन बाद में सोचा कि तुम्हें निश्चित रूप से एक ऐसे तरीके से विश करना चाहिए जो तुम्हें हमेशा याद रहे और उसे तुम संभाल कर रख सको।

एक समय के पश्चात जब भी तुम उस पत्र को पढोगे तो तुम्हे जरूर मेरी याद आयेगी और हमारी दोस्ती की मीठी मीठी बातें तुम्हें अपने जहन में याद रहे, यही इस पत्र का उद्देश्य भी है।

दोस्त मुझे तुम पर गर्व है। मैंने तुम्हे मेहनत करते हुए देखा है, तुम्हारी मेहनत ने तुम्हारा साथ दिया और तुम्हारा सिलेक्शन भारतीय (जिस भी क्रिकेट टीम में हुआ उस क्रिकेट टीम का नाम) क्रिकेट टीम में हो गया है।

जल्दी ही मैं तुम्हें टीवी पर देख लूंगा और तुम नीली जर्सी पहने हुए भारत की तरफ से सामने वाली क्रिकेट टीमों के छक्के छुड़ा रहे होंगे, और तुम्हारे लिए मैं भी तालियां बजा रहा होऊंगा।

जल्दी ही मैं तुम्हारे पास भी आने वाला हूं और घर आकर हम दोनों इस बेस्ट मोमेंट को सेलिब्रेट भी करेंगे। लेकिन फिलहाल के समय कुछ जरूरी काम के कारण मैं तो नहीं आ सकता, लेकिन मेरी तरफ से यह पत्र मेरे दिल के भाव तुम्हें जरूर बता देंगे।

दोस्त में इस चिट्ठी के साथ एक मिठाई का डब्बा भी भेज रहा हूं। मैं जानता हूं कि तुम्हें मिठाई का शौक इतना अधिक नहीं है, लेकिन यह मिठाई खाकर तुम्हें जरूर कुछ याद आएगा जो तुम्हारे चेहरे पर एक मुस्कान ला देगा। तुम ऐसे ही आगे बढ़ते रहना और ईश्वर तुम्हारे मेहनत का फल तुम्हें इसी प्रकार देता रहेगा।

तुम्हारा मित्र विनायक (अपना नाम लिखें)

(अपना पूरा पता लिखें)

(अपने राज्य का नाम लिखें)

(दिनांक लिखें)

(अपने हस्ताक्षर करें)

————————————–

उदाहरण

मित्र राजेश श्रीवास्तव,

शीतला माता मंदिर, वार्ड नंबर 16,

गुड़गांव हरियाणा

विषय – राजेश श्रीवास्तव के भारत क्रिकेट टीम में चुने जाने के उपलक्ष पर उनके परम मित्र विनायक शर्मा की तरफ से बधाई पत्र

मित्र राजेश, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम्हारा सिलेक्शन क्रिकेट टीम में हो गया है। यह निश्चित रूप से तुम्हारे मेहनत का फल तुम्हें मिला है।

मैंने पहले सोचा कि मैं व्हाट्सएप पर तुम्हें मैसेज भेज दूं, लेकिन बाद में सोचा कि तुम्हें निश्चित रूप से एक ऐसे तरीके से विश करना चाहिए जो तुम्हें हमेशा याद रहे और उसे तुम संभाल कर रख सको।

एक समय के पश्चात जब भी तुम उस पत्र को पढोगे तो तुम्हे जरूर मेरी याद आयेगी और हमारी दोस्ती की मीठी मीठी बातें तुम्हें अपने जहन में याद रहे, यही इस पत्र का उद्देश्य भी है।

दोस्त मुझे तुम पर गर्व है। मैंने तुम्हे मेहनत करते हुए देखा है, तुम्हारी मेहनत ने तुम्हारा साथ दिया और तुम्हारा सिलेक्शन भारतीय (जिस भी क्रिकेट टीम में हुआ उस क्रिकेट टीम का नाम) क्रिकेट टीम में हो गया है।

जल्दी ही मैं तुम्हें टीवी पर देख लूंगा और तुम नीली जर्सी पहने हुए भारत की तरफ से सामने वाली क्रिकेट टीमों के छक्के छुड़ा रहे होंगे, और तुम्हारे लिए मैं भी तालियां बजा रहा होऊंगा।

जल्दी ही मैं तुम्हारे पास भी आने वाला हूं और घर आकर हम दोनों इस बेस्ट मोमेंट को सेलिब्रेट भी करेंगे। लेकिन फिलहाल के समय कुछ जरूरी काम के कारण मैं तो नहीं आ सकता, लेकिन मेरी तरफ से यह पत्र मेरे दिल के भाव तुम्हें जरूर बता देंगे।

दोस्त में इस चिट्ठी के साथ एक मिठाई का डब्बा भी भेज रहा हूं। मैं जानता हूं कि तुम्हें मिठाई का शौक इतना अधिक नहीं है, लेकिन यह मिठाई खाकर तुम्हें जरूर कुछ याद आएगा जो तुम्हारे चेहरे पर एक मुस्कान ला देगा। तुम ऐसे ही आगे बढ़ते रहना और ईश्वर तुम्हारे मेहनत का फल तुम्हें इसी प्रकार देता रहेगा।

तुम्हारा मित्र विनायक शर्मा

चंदेल पुरी, वार्ड नंबर 37

नोएडा, उत्तर प्रदेश

दिनांक 15-11-2022

विनायक शर्मा

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के लेख में हमने आपको यह बताया कि अपने मित्र के क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई देते हुए पत्र लिखें (mitra ke cricket team me chuna jana par badhai patra likhiye), और पत्र के लिखने के अलग-अलग तरीके पर हमने आपको यहां पर जानकारी दी हैं।

हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह देख पढ़कर आप यह जान चुके होंगे कि यदि आपका मित्र क्रिकेट टीम में चुने जाता है तो उसे बधाई देने के लिए पत्र कैसे लिख सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *